पत्नी की हत्या कर जमानत पर बाहर आया आरोपी तलवार लेकर पहुंचा गवाह को धमकाने , लोगों ने की जमकर पिटाई

 


पत्नी की हत्या कर जमानत पर बाहर आया आरोपी तलवार लेकर पहुंचा गवाह को धमकाने , लोगों ने की जमकर पिटाई

चरित्र संदेह के चलते दो साल पहले की थी पत्नी की हत्या


जबलपुर । जबलपुर के गोराबाजार थानांतर्गत में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब पत्नी की हत्या कर जमानत पर बाहर आए आरोपी ने तलवार लेकर चश्मदीद गवाह को गवाही न देने की धमकी देते हुए उसकी दुकान पहुंचा और गवाह को कोर्ट परीसर में गवाही न देने की धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा ।

आरोपी संगम पाराशर 

जानकारी अनुसार सन 2022 में कटंगा निवासी संगम पाराशर ने अपनी पत्नी की चरित्र संदेह के चलते हत्या की थी जिस कारण वह जेल में सज़ा काट रहा था और कुछ समय पहले ही वह जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ था , वही जमानत पर बाहर आते ही उसने हत्या के चश्मदीद गवाह को धमकाने गोराबाजार स्थित उसकी दुकान पर तलवार लेकर पहुंचा और उसे गवाही न देने को कहने लगा , शोर शराबा होता देख स्थानीय लोगों ने हत्या के आरोपी संगम की पहले तो जमकर पिटाई की फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार सिंडे

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को तलवार सहित गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है । वहीं मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सिंडे ने बताया की संगम पाराशर हाल ही में हत्या के आरोप में जमानत पर छूट कर आया हुआ था । वही हत्या के चश्मदीद गवाह को आरोपी धमकाने तलवार लेकर पहुंचा था । जिसे तत्काल पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post