सड़क किनारे खड़ी कार से टकराकर पलटी स्कॉर्पियो , बाल बाल बचे वाहन सवार , सीसीटीवी कैमरे में घटना हुई कैद
स्कॉर्पियो चला रहे चालक को हाथ में आई मामूली चोट
पुलिस मौके पर पहुंची और मामला जांच में लिया
जबलपुर । जबलपुर बस स्टैंड चौकी के पीछे मानस भवन के पास दिन दहाड़े सड़क किनारे खड़ी एक कार को पीछे से जोरदार टक्कर मारकर एक काले रंग की स्कॉर्पियो पलट गई वाहन के पलटते ही उसमें सवार लोगों में चीख पुकार मच गई सड़क पर हादसा होते देख राहगीरों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकला गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सिर्फ स्कॉर्पियो चला रहे चालक को हाथ में मामूली चोटे आई जिसे उपचार के लिए ले जाया गया ।
बस स्टैंड चौकी प्रभारी दिनेश गौतम के बताए अनुसार वाहन में कुल 4 लोग सवार थे जिनमें से 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया वहीं वाहन चालक को हाथ में मामूली चोटे आई है । घटना मदन महल थाना क्षेत्र के मानस भवन की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है हादसा उस वक्त हुआ जब सागर जिले के रहने वाले स्कोर्पियो सवार किसी परिचित से मिलने गोरखपुर जा रहे थे,तभी मानस भवन के पास सड़क के किनारे खड़ी एक पंचर कार से अनियंत्रित होने की वजह से स्कोर्पियो कार जा टकराई और पलट गई, चौकी प्रभारी बस स्टैंड दिनेश गौतम ने बताया कि कार पलटते ही उसमे सवार लोग चीखने लगे,मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार लोगों की आवाज़ सुनकर उन्हें बाहर निकाला, घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची मदन महल पुलिस ने स्कोर्पियो कार को जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।