15 वे रोज़े पर घंटाघर में हुआ अफ्तार
गंगा - जमुना तहजीब की साक्षी बनी संस्कारधानी
सभी धर्म के लोगों ने मिलकर किया अफ्तार मांगी अम्नो शांति की दुआ
जबलपुर । मुस्लिम धर्मावलंबियों के पवित्र त्यौहार रमजान के पन्द्रहवे रोजे पर पुलिस कंट्रोल रूम के सामने कलेक्ट्रेट मार्ग घंटाघर में बज्मे हुसैन नौजवान लंगर कमेटी की जानिब से विशाल अजीमुश्शान अफ्तार ए आम का एहतमाम किया गया जिसमें सभी धर्म के लोगों ने मिलकर अफ्तार किया अफ्तार के उपरांत मगरिब की सामूहिक नमाज अदा की गई और मुल्क हिंदुस्तान में अम्नो और शांति की दुआएं मांगी गईं इस आयोजन में बड़ी संख्या में मुस्लिमो के साथ हिंदू ,सिख, ईसाई सहित सभी धर्म के लोगों ने शिरकत कर आपसी भाईचारा सद्भावना का पैगाम दिया।
कमेटी के सदस्यों ने कहा कि जानबूझ कर त्योहारों के समय कुछ लोगो द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की जाती है। इससे कुछ लोग फायदा उठाते हैं लेकिन संस्कारधानी हमेशा ही आपसी भाईचारे का पैगाम देती रही है यह सदियों से होता आ रहा है और आगे भी होगा। हमलोग इस पुरानी परंपरा को ऐसे ही चलाते रहेंगे और एकता का परिचय देते रहेंगे।
इस मौके पर मुफ्ती इम्तियाजुल कादरी साहब,मौलाना सैयद हसन रब्बानी साहब, मौलाना गुलाम अहमद साहब,पार्षद गुड्डू नबी, मुईन खान,शेख़ शाहिद,सईद खान,राज अली,शफी खान,हाजी मतीन, आरिफ खान, जावेद पप्पू,अकरम भाई, मोईनुद्दीन जानू सहित हजारों रोजेदार उपस्थित थे कमेटी के सदस्यों ने सभी का शुक्रिया अदा किया ।