चैकिंग के दौरान शराब के नशे में धुत युवक युवती पकड़ाए , वाहन पर लगी थी राजनैतिक पार्टी की नंबर प्लेट , पढ़े और देखें पूरा वीडियो

 


चैकिंग के दौरान शराब के नशे में धुत युवक युवती पकड़ाए , वाहन पर लगी थी राजनैतिक पार्टी की नंबर प्लेट

चार पहिया वाहन पर लगा रखी थी पुलिस की लाइट

पुलिस की पूछताछ में युवकों द्वारा सीएम हाउस का होना बताया , पुलिस ने की कार्रवाई


जबलपुर । जबलपुर के कैंट थानांतर्गत सदर इलाके में स्कॉर्पियो वाहन में पुलिस की लाइट लगाकर घूम रहे दो युवक और युवती को पुलिस ने चैकिंग के दौरान पकड़ा । वही चारो शराब के नशे में धुत पाए गए । पुलिस के द्वारा पूछताछ किए जाने पर शराब के नशे में धुत युवकों ने अपने आपको सीएम हाउस का होना बताया और चलित वाहन भी सीएम हाउस का होना बताया गया । 


पत्नी की हत्या कर जमानत पर बाहर आया आरोपी तलवार लेकर पहुंचा गवाह को धमकाने , लोगों ने की जमकर पिटाई


पुलिस के द्वारा पता करने पर वाहन और दोनो युवक सीएम हाउस के न होने पाए गए । वही पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है । जहा स्कॉर्पियो वहान का नंबर छत्तीसगढ़ पासिंग का बताया जा रहा है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे ने बताया कि पुलिस ने स्कोर्पियो वाहन के अंदर राजनैतिक पार्टी की लिखी हुई नंबर प्लेट के साथ साथ कुछ शराब भी मौके से जब्त की है । वही अब इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post