गुमशुदा भाई की तलाश में भटक रहा भाई , बूढ़े माता-पिता की आंखे नम , सीसीटीवी में कैद तस्वीर

 


गुमशुदा भाई की तलाश में भटक रहा भाई , बूढ़े माता-पिता की आंखे नम , सीसीटीवी में कैद तस्वीर

गुमशुदा ललित उपाध्याय 

जबलपुर । जबलपुर के मदन महल इलाका स्थित एकता चौक शुक्ला नगर निवासी अवधेश उपाध्याय उम्र 48 वर्ष पिता जयनारायण उपाध्याय ने थाने में सूचना दी कि उनका छोटा भाई ललित उपाध्याय उम्र 43 वर्ष 20 मार्च की सुबह 8 बजे के करीब घर से कुछ दूर टहलने निकला था उसके बाद से वह वापस अपने घर नहीं लौटा है जिसकी शिकायत अवधेश द्वारा मदन महल थाने में दर्ज करवा दी गई है ।

सीसीटीवी कमरे में दिखाई दे रहा गुमशुदा ललित

अवधेश ने जानकारी देते हुए बताया कि छह माह पहले उसका छोटा भाई ललित घर के बाथरूम में फिसलकर गिर गया था गिरने के कारण उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी जिसके कारण उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी वहीं उसका इलाज जबलपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था और अभी कुछ समय पहले ही ललित की हालत में कुछ सुधार हुआ था पर इतना भी सुधार नहीं हुआ था कि वो किसी को पहचान सके यहां तक कि अगर ललित को भूख प्यास भी लगे तो वह किसी से बोल तक नहीं सकता किसी से कुछ दे दिया तो खा पी लेगा नहीं तो वह भूखा ही रह लेगा । 

सड़क किनारे खड़ी कार से टकराकर पलटी स्कॉर्पियो , बाल बाल बचे वाहन सवार , सीसीटीवी कैमरे में घटना हुई कैद

एफआईआर की कॉपी 

जानकारी अनुसार घटना वाले दिन ललित सुबह 8 बजे घर से टहलते टहलते अचानक पता नहीं कहा निकल गया जिसकी तलाश करने पर पता चला कि वह मदन महल की तरफ एक सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है वह नीले रंग की शर्ट और हॉफ पेंट पहने दिखाई दे रहा है उसका कद 5,6 फीट बदन दुबला रंग गोरा है । 

जिस किसी भी सज्जन को ललित दिखाई दे कृपया कर इस पते पर ( पार्षद संजय तिवारी का मकान शुक्ला नगर एकता चौक थाना मदन महल ) मोबाइल नंबर 7999127599 पर सूचित करने का कष्ट करें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post