बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर , एक की मौत दो घायल

 


बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर , एक की मौत दो घायल

सगाई समारोह से लौटते वक्त हुआ सड़क हादसा 


जबलपुर । बरगी थानांतर्गत रमनपुर घाटी में रविवार की रात बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं बाइक पर सवार दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया ।


आत्याधिक तेज़ रफ्तार कार पेड़ से टकराई , चालक घायल घटना का वीडियो आया सामने 

प्राप्त जानकारी अनुसार नरसिंहपुर गोटेगांव के खुर्शीपार में रहने वाला 40 वर्षीय नन्दलाल ठाकुर अपने साथी चंदन और एक अन्य के साथ सगाई समारोह में शामिल होने बरगी आया हुआ था । तीनों रात में मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने रमनपुर घाटी के पास उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी , टक्कर लगते ही तीनों बाइक समेत सड़क पर गिर गए । इस हादसे में नन्दलाल को सिर और हाथों में गंभीर चोटे आई एम्बुलेंस की मदद से उसे उपचार के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां परीक्षण उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । 

वही बरगी पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन और चालक की तलाश की जा रही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post