70 लाख की चोरी कर भाग निकला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे , ट्रक और उसमें रखा लाखों का समान सहित हुआ था

 


70 लाख की चोरी कर भाग निकला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

ट्रक और उसमें रखा लाखों का समान सहित हुआ था 

जबलपुर । थाना संजीवनी नगर क्षेत्र से ट्रक चुराकर ले जा रहा आरोपी चंद घंटों में ही पकड़ा गया । चुराया हुआ ट्रक इनवर्टर एवं बैटरी सहित कुल कीमती 67 लाख 60 हजार रूपये हुए चोर से जप्त ।


संजीवनी नगर थाना अंतर्गत बीते दिनों दमोह निवासी 30 वर्षीय संतोष सिंह ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ट्रक क्रमांक एमपी 34 एच 0504 का मालिक है तथा स्वयं का ट्रक चलाता है वह अम्बाला वेयर हाउस से ल्यूमिनस पावर कम्पनी की बैटरी एवं इनवर्टर लोड करके रायपुर के लिए निकला था दिनांक 15-2-25 की रात लगभग 10 बजे नो एंट्री के कारण अपना ट्रक क्रमांक एमपी 34 एच 0504 को बाईपास एचपी पेट्रोल पम्प पर रोड किनारे खड़ा करके चाय पीने के लिए पास मे रोड किनारे चाय दुकान गया था रात लगभग 11-40 बजे चाय दुकान से चाय पीकर वापस आकर देखा उसका ट्रक वहां नहीं था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है उसके ट्रक की कीमत लगभग 22 लाख रूपये है तथा ट्रक में 45 लाख रूपये का ल्यूमिनस पावर कम्पनी की बैटरी एवं इनवर्टर लोड हैं। जिसका बिल ट्रक में है। रिपोर्ट 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पतासाज़ी के ट्रक के कटंगी के ओर जाने की जानकारी लगने पर थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्री बी.डी. द्विवेदी हमराह स्टाफ के साथ कटंगी की ओर रवाना हुए, थाना प्रभारी कटंगी श्रीमति पूजा उपाध्याय द्वारा नाकाबंदी करते हुए ट्रक को रूकने का इशारा किया गया टक चालक भागने का प्रयास किया किंतु स्टॉपर व वाहन लगे होने से भागने मे असफल रहा । घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम बृजेश यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम लखनपुर थाना नोहटा जिला दमोह बताया जिसके कब्जे से ट्रक एवं उसमें लोड ल्यूमिनस कम्पनी का इनवर्टर (यूपीएस) 460 नग कीमती 11 लाख 60 हजार रूपये एवं कुल 312 नग बैटरी कीमती 34 लाख रूपये एवं ट्रक कीमती 22 लाख का इस प्रकार ट्रक सहित कुल कीमती 67 लाख 60 हजार रूपये का मशरूका जप्त किया गया। आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल निरूद्ध कराया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post