स्टेट बैंक बरगी नगर ने PMJJY ( प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना ) के तहत प्रदान की 4 लाख रुपए की बीमा राशि
जबलपुर । बरगी नगर स्टेट बैंक बरगी नगर ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ( PMJJY ) के तहत दो परिवारों को 4 लाख रुपए की बीमा राशि प्रदान की । बैंक मैनेजर रवि रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के माध्यम से लोगों को बीमा का लाभ पहुंचाकर उनके कठिन समय में आर्थिक सहायता दी जा रही है ।
जनवरी माह में मीरा यादव की मृत्यु होने पर उनके पति नरेश यादव को बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार, कुरेशा बी की ब्रेन डेड से मृत्यु होने पर उनके पुत्र शाहिद को भी 2 लाख रुपए की बीमा राशि प्रदान की गई ।
बैंक मैनेजर रवि रंजन ने निवेदन किया कि सभी खाता धारक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठाएं । उन्होंने कहा कि बीमा न केवल सुरक्षा का माध्यम है बल्कि संकट की घड़ी में परिवार को आर्थिक संबल भी प्रदान करता है।
जन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आर्थिक सहायता देकर स्टेट बैंक बरगी नगर ने सामाजिक सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया है ।