आत्याधिक तेज़ रफ्तार कार पेड़ से टकराई , चालक घायल घटना का वीडियो आया सामने
120 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ रही थी कार
कार चालक का वाहन पर नहीं रहा नियंत्रण
जबलपुर । जबलपुर के गोराबाजार थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात एक कार पेड़ से टकरा गई कार की टक्कर से उसमें सवार वाहन चालक बुरी तरह घायल हो गया जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है ।
घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने
देर रात तेज़ रफ्तार कार का 100 मीटर तक घसीटने के बाद पेड़ से टकराने का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता कैसे कार चालक ने करीब 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही कार को सड़क किनारे एक पेड़ से टक्कर मारी । हादसे में किसी की मौत नहीं हुई लेकिन कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया ।
तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ट्रक से टकराई , चालक की मौके पर मौत
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार सफेद रंग की कार क्रमांक MP-04-CF-2022 जबलपुर से गौर की ओर जाते हुए बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई । बताया जा रहा है कि कार 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी ।
हादसे के समय सड़क पूरी तरह खाली थी , जिससे एक बड़ा हादसा टल गया । अगर यही घटना शाम के समय होती तो गंभीर जान-माल का नुकसान हो सकता था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि चालक ने कार को नियंत्रित करने के लिए जैसे ही ब्रेक लगाया तो कार 100 मीटर तक फिसलती गई और फिर पेड़ से जा टकराई ।
जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार जब्त कर ली है और मामले की जांच जारी है ।