श्री नंदीकेश्वर मंदिर में चार पहर अभिषेक और 3 दिवसीय मेले की भव्य शुरुआत

 


श्री नंदीकेश्वर मंदिर में चार पहर अभिषेक और 3 दिवसीय मेले की भव्य शुरुआत


बरगी नगर : मां नर्मदा की गोद में बसे बरगी नगर में स्थित प्राचीन श्री नंदीकेश्वर मंदिर में इस वर्ष भी भव्य धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। बरगी बांध के सामने ग्वाल टेकरी की ऊंची पहाड़ी पर स्थित यह मंदिर पुराणों में वर्णित है और प्रदेश का एकमात्र ऐसा मंदिर है जिसका संचालन नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाता है।

चार पहर का अभिषेक और श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग जाता है और मंदिर परिसर में "बोल बम" के जयकारों से गूंज उठता है। भक्तों द्वारा विशेष अभिषेक पूजन किया जाता है, जिसमें जल, दूध, शहद और गंगाजल से भगवान शिव का रात्रि में चार पहर का महाअभिषेक संपन्न होता है।

तीन दिवसीय भव्य मेला

मंदिर प्रबंधन द्वारा तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, जिसमें जल सेवा, सुरक्षा और दर्शन हेतु अलग मार्ग बनाए गए हैं।

मंदिर का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व

यह मंदिर सदियों पुराना है और मान्यता है कि स्वयं भगवान शिव यहां भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं। नर्मदा नदी के समीप होने के कारण इसका धार्मिक महत्व और भी बढ़ जाता है।

श्रद्धालु इस पावन अवसर पर श्री नंदीकेश्वर महादेव के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post