पिता पुत्र पर जानलेवा हमला , महज 20 रुपए के लिए हुआ प्राणघातक हमला

 


पिता पुत्र पर जानलेवा हमला , महज 20 रुपए के लिए हुआ प्राणघातक हमला 

मेला घूमने गए आरोपी ने दिया घटना को अंजाम


जबलपुर । जबलपुर के थाना बरेला अंतर्गत गौर चौकी में आने वाले क्षेत्र समाधि में मेले का आयोजन किया गया है जिसमें गांव और शहर के लोग मनोरंजन के लिए आते है वहीं इस मेले में ग्राम पिंडरई के रहने वाले 24 वर्षीय प्रद्युम्न यादव अपने पिता मिथलेश यादव के साथ चाट फुल्की का ठेला लगाकर व्यापार कर रहे थे । सोमवार कि शाम लगभग 4 बजे अधारताल थाना क्षेत्र का रहने वाला बदमाश लकी पटेल उनकी दुकान पर चाट खाने गया और चाट खाने के बाद वह बिना पैसे दिए जाने लगा , इस पर प्रद्युम्न ने उससे चाट खाने के एवज में 20 रुपए मांगे जिस पर लकी पटेल बिफर गया और गाली गलौज करते हुए उसने प्रद्युम्न पर चाकू से कमर और बाई जांघ पर हमला कर दिया । बेटे पर हमला होते देख जब पिता मिथलेश उसे बचाने आए तो आरोपी ने उन पर भी लात घुसो से हमला कर दिया । मिथलेश पर हुए हमले से उनकी नाक, मुंह, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई । आरोपी लकी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया । वही घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल विक्टोरिया भेजा गया , जहां उनकी हालत नाजुक होने के चलते दोनों पिता पुत्र को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है । 


मेले में लगातार होती रही है घटनाएं

समाधि मेले का आयोजन 26 जनवरी को  शुरू हुआ था और हमेशा की तरह इस वर्ष भी यह मेला विवादों के घेरे में है हर साल इस मेले में कई बार मारपीट , चाकूबाजी और हाथा पाई की घटनाएं सामने आती रही है हाल ही में लगातार इस मेले में चाकूबाजी और मारपीट की कई घटनाएं सामने आई है जिसकी शिकायत गौराचौकी और बरगी के थानों में दर्ज है ऐसे में पुलिस पर भी कई सवालिया निशान खड़े होते है कि जब इस तरह के आयोजन में ऐसी घटनाएं होती है तो क्यों न पुलिस बल की तैनाती की जाए जिसके चलते इस तरह की अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लग सके ।

आरोपी लकी पर पुलिस ने किया मामला दर्ज़ 


आत्याधिक तेज़ रफ्तार कार पेड़ से टकराई , चालक घायल घटना का वीडियो आया सामने 

समाधि मेले में हुई चाकूबाजी की घटना की सूचना मिलते ही गौराचौकी पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंची । जहां प्रद्युम्न यादव ने पूरे मामले की जानकारी दी । पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी लकी पटेल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 118(1), 351(2) और 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय ने इस घटना को गंभीरता से लिया और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा और उप पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकांक्षा उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरेला विजय कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है । पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post