चोरों के हौसले बुलंद , दो दुकानों को बनाया निशाना , घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

 


चोरों के हौसले बुलंद , दो दुकानों को बनाया निशाना , घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद 

दुकानों से एल.सी.डी और नकदी ले गए चोर

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे हुई कैद


जबलपुर । जबलपुर में इन दिनों चोरों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि मैन रोड से लगी दो दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया और बड़े आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए । वही चोरों की पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है ।

संजय नायक

जानकारी अनुसार जबलपुर के थाना गोराबाजार स्थित बिलहरी क्षेत्र में चोर ने दो दुकानों को अपना निशाना बनाया और मौके से रफूचक्कर हो गया । वही दुकान संचालित करने वाले संजय नायक ने बताया कि उनकी मटन शॉप खंदारी पुल के ऊपर है जहां से वह अपनी दुकान संचालित करते है बीती रात चोर ने उनकी दुकान के ऊपरी हिस्से से सीट अलग कर दुकान से नकदी और एक एल.सी.डी चोरी करते हुए उनकी दुकान के बाजू वाली शॉप को भी अपना निशाना बनाया वही बाजू में ही श्री राधे ट्रेडर्स चलाने वाली संचालिका रचना राव ने बताया की जब वह दुकान आई तो ताला टूटा था अंदर इलेक्ट्रिक का सामान और टीवी सहित नगदी 10 हजार रुपए अज्ञात चोर के द्वारा चुरा लिए गए ।


वही चोरी की वारदात और चोर दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया । जहा रिपोर्ट पर गोराबाजार थाना पुलिस के द्वारा अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपी की सीसीटीवी फूटेज की मदद से तलाश शुरू कर दी है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post