कंप्यूटर दुकान से नकदी और मोबाइल चुराने वाला शातिर चोर को अनोखे ढंग से पुलिस ने पकड़ा
गुमशुदा होने और पता बताने वाले को 10 हजार का इनाम देने के लगवाए थे शहर भर में आरोपी के पोस्टर
चुराए हुए डेढ़ लाख रुपए में से एक लाख अठारह हजार रुपए पुलिस ने किए जप्त
जबलपुर । जबलपुर के यादव कॉलोनी चौकी में 1और 2 जनवरी की रात रानीताल स्थित आशीष कंप्यूटर नाम से संचालित दुकान में एक चोर ने लाकर में रखे डेढ़ लाख रुपयों और एक मोबाइल में हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गया था जिसकी शिकायत पीड़ित ने लार्डगंज थाने में की थी वही जांच के दौरान पुलिस को चोर के कुछ सीसीटीवी वीडियो मिले थे जिसके आधार पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया और शातिर चोर को अनोखे ढंग से पकड़ लिया ।
यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी सतीश झारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 और 2 जनवरी की रात एक चोर द्वारा आशीष कंप्यूटर नामक दुकान से डेढ़ लाख रुपए और मोबाइल चोरी कर फरार हो गया था जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई थी । वही जब मामले की पड़ताल पुलिस कर रही थी तभी पुलिस को कुछ एहम वीडियो मिले जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की ।
पुलिस ने आरोपी के गुमशुदा होने और पता बताने वाले को 10 हजार इनाम देने के नाम से छपवाए पोस्टर
चोरों के हौसले बुलंद , दो दुकानों को बनाया निशाना , घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी के द्वारा कुछ नए अंदाज में चोर को पकड़ने की कवायद शुरू की और चोरी में लिप्त आरोपी का पोस्टर गुमशुदा होने और उसका पता बताने वाले को 10 हजार का इनाम घोषित किया गया और सारे शहर भर में उसके पोस्टर लगवा दिए गए बस इसी बीच पुलिस को किसी के द्वारा जानकारी दी गई कि पोस्टर में लगी फोटो में देखने वाला सख्श 29 वर्षीय मनीष यादव है जो कि कंचनपुर में रहता है पुलिस ने जब मनीष यादव के घर दबिश दी तो पता चला कि वह अपने घर पर बहुत कम आता है और ज्यादातर शहर से बाहर ही रहता है पुलिस आरोपी की तलाश कर ही रही थी कि मुखबिर के द्वारा जानकारी लगी कि आरोपी मनीष यादव सागर में रहकर फरारी काट रहा है जानकारी लगते ही पुलिस एक टीम सागर रवाना की गई और आरोपी मनीष को पकड़कर जबलपुर ले आई वही पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने और उसके दो अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था वहीं अन्य आरोपी मोनू राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी साई नगर गोरखपुर एवं सरजू दुबे उम्र 23 वर्ष निवासी मांडवा बस्ती गोरखपुर को अभिरक्षा में लेते हुए आरोपियों से पूछताछ की गई तो सभी ने मिलकर 1 और 2 जनवरी की रात आशीष कंप्यूटर की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया और मुख्य आरोपी मनीष शहर से बाहर भाग गया था । पुलिस ने आरोपी के पास से 1 लाख 18 हजार रुपए भी जप्त कर सभी आरोपियों जेल भेज दिया है ।