हिट एंड रन का वीडियो आया सामने , शराबी कार चालक ने मचाया था तांडव
दो लोगों की मौके पर ही हुई थी मौत , जबकि चार की हालत नाजुक
जबलपुर । जबलपुर के विजय नगर इलाके में शुक्रवार की शाम एक कार चालक ने शराब के नशे में धुत 6 लोगों को बेरहमी से कुचल दिया था जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी तो वही चार लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है । इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ साफ देखा जा सकता है कि किस तरह लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए शराबी चालक ने आधा दर्जन लोगों को कार से टक्कर मारी थी ।
शुकवार की शाम विजय नगर एस.बी.आई चौक पर शाम के तकरीबन 7 बजे के आसपास कार क्रमांक MP-20-ZE-1572 के चालक डॉ संजय पटेल ने शराब के नशे में धुत 6 राहगीरों को टक्कर मारी थी वहीं इस हादसे में विजय नगर निवासी रविशंकर दुबे और माढ़ोताल निवासी मुन्नीबाई सेन की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।
सीसीटीवी वीडियो आया सामने
नए साल की शुरुआत जन्मदिन पर युवक की हत्याकांड से हुई , जानिए क्या है पूरी घटना
इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार पहले तो शराब के नशे में धुत डॉ संजय पटेल ने अपनी सोनेट कार से मारुति सुजुकी कार को ज़ोरदार टक्कर मारी फिर राह चलते लोगों को रौंद दिया । इस हिट एंड रन के मामले में घायल दीपक शुक्ला , अनेन्द्र सिंह , मोहित शर्मा और वैशाली नामदेव शामिल हैं । जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है ।
फिलहाल विजय नगर पुलिस ने आरोपी कार चालक संजय पटेल पर हिट एंड रन का मामला दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए कार को जप्त कर लिया है ।