आलीशान बंगले में चोरी की बिजली से धड़ल्ले से चार्ज हो रहे थे ई-रिक्शा , बिजली विभाग ने मारा छापा

 


आलीशान बंगले में चोरी की बिजली से धड़ल्ले से चार्ज हो रहे थे ई-रिक्शा , बिजली विभाग ने मारा छापा

लाखों की बिजली चोरी होने की है आशंका

बिजली विभाग ने मौके पर बनाया चालान

अवैध रूप से चार्जिंग पर लगे दो ई-रिक्शा विभाग ने किए जप्त


जबलपुर । जबलपुर में मंगलवार को बिजली विभाग की टीम ने फूटाताल इलाके में स्थित एक बंगले में छापा मारा , छापे मारी के दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों को पता चला कि उक्त बंगले पर करीब 70 हजार रुपए का भुगतान बकाया था जिसके चलते बंगले की बिजली बंद कर मीटर को निकाल दिया गया था इसके बाबजूद बिजली के खंभे से अवैध बिजली कनेक्शन लेकर रोशन किया जा रहा था पूरा बंगला । अवैध रूप से बिजली चोरी से चलने वाले सभी प्रकार के संसाधन उक्त बंगले के मालिक द्वारा उपयोग में लिए जा रहे थे । बिजली विभाग द्वारा उक्त बंगले के मालिक पर कार्यवाही कर अवैध बिजली चोरी में प्रयुक्त समान को जप्त कर चलानी कार्यवाही की गई ।


फिर आया हिट एंड रन का केस , ट्रक चालक ने आधा दर्जन वाहनों को किया क्षतिग्रस्त , हादसे में चार लोग हुए घायल

मामले की जानकारी देते हुए एल.के. नामदेव ( कार्यपालन यंत्री पूर्व संभाग ) ने बताया कि फूटाताल क्षेत्र में राकेश सोनकर का आलीशान बंगला बना हुआ है जिसके ऊपर पूर्व में करीब 70 हजार रुपए का बिजली बिल जमा नहीं करने के चलते बंगले का बिजली कनेक्शन को काट दिया गया था बाबजूद इसके राकेश सोनकर द्वारा पूरे बंगले को अवैध बिजली चोरी करके रोशन किया जा रहा थी इसी के चलते विभाग द्वारा चलानी कार्यवाही की गई है ।

ई-रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट देख सकते में आए अधिकारी


बिजली विभाग के द्वारा जब राकेश सोनकर के आलीशान बंगले के अंदर अवैध बिजली चोरी का प्रकरण बनाया जा रहा था तभी विभाग की नजर ई-रिक्शा की चार्जिंग के लिए बनाए गए प्वाइंटों पर पड़ी जिसके चलते अधिकारी सकते में आ गए और देखा कि बंगले के मालिक राकेश सोनकर द्वारा अवैध रूप से चोरी की बिजली से ई-रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट बना रखा था जिस पर मौके से दो ई रिक्शा और अवैध रूप से चोरी में लिप्त बिजली से संबंधित तार , मीटर व अन्य समान को भी बिजली विभाग ने वैधानिक कार्यवाही करते हुए जप्त किया है ।

बिजली विभाग ने राकेश सोनकर के ऊपर 7 किलोवॉट की बिजली चोरी के साथ साथ अवैध रूप से ई-रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट चलाने पर भी प्रकरण दर्ज कर चलानी कार्यवाही की हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post