तेज़ रफ्तार बस ने मारी ई - रिक्शा को ज़ोरदार टक्कर , चालक की मौके पर हुई मौत
ई - रिक्शा को पीछे से मारी बस चालक ने टक्कर
जबलपुर । जबलपुर का काफी व्यस्त इलाका कहलाने वाले सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इलाहाबाद चौक पर दोपहर के लगभग 3 बजे के आसपास उस वक्त राहगीर सकते में आ गए जब एक स्कूल बस चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज़ रफ्तार बस से आगे की तरफ चल रहे ई रिक्शा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे ई रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई । वो तो गनीमत यह रही कि जिस वक्त बस ने ई रिक्शा को पीछे से टक्कर मारी उस वक्त रिक्शे में कोई सवारी नहीं बैठी थी वर्ना और बड़ी अनहोनी होने से इंकार नहीं किया जा सकता था ।
कंप्यूटर दुकान से नकदी और मोबाइल चुराने वाला शातिर चोर को अनोखे ढंग से पुलिस ने पकड़ा
सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहरू सिंह खंडाते ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार कि सुबह इलाहाबाद चौराहे के समीप तन्खा मेमोरियल के बस चालक ने ई रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी जिसके चलते लगभग 50 वर्षीय ई रिक्शा चालक की मौके पर मौत हो गई । घटना की जानकारी लगते ही सूचना पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल पहुंचाया और मामले को विवेचना में लेते हुए बस चालक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है ।